इटावा जनपद में तीन कैदी अपना जुर्माना नहीं चुकाने के वजह से जेल में अपनी सजा काट रहे थे जिसके बाद नारायण संस्था के लोग जिला जेल पहुंचे जहां पर उन्होंने जुर्माने की सजा काट रहे तीनों कैदियों का जुर्माना भरा और जेल से तीनों को रिहा करवाया गया। इस दौरान नारायण संस्था के अध्यक्ष मनीष यादव भी मौजूद रहे।