स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी ने चौकसी बढ़ाई दी है। एसएसबी के जवानो ने डाग स्क्वाड के साथ खकरौला, रन नगर, दीप नगर, कौडियाला घाट आदि सीमा से सटे इलाको मे संयुक्त गश्त करते हुये सीमा पर होने वाली गतिविधियो का जायजा लिया। वहीं संदिग्ध वाहनो, दो पहिया-चार पहिया वाहनो की डाग स्वाड के सहयोग से चैकिंग की गयी।