फर्रुखाबाद। युवती को दिया तीन तलाक तीन तलाक देने के बाद युवक ने रचाया दूसरा विवाह। युवक ने युवती के घर में घुसकर की गाली गलौज और की मारपीट। जान से मारने की धमकी देकर तीन तलाक देते हुए हुआ फरार युवक कुरावली जिला मैनपुरी का है रहने वाला। युवती के परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार। युवती ने पुलिस पर थाने से भगाने का लगाया आरोप। युवती ने परेशान होकर न्याय के लिए एसपी का दरवाजा खटखटाया। थाना कमालगंज क्षेत्र के जवाहर नगर का मामला।