शाजापुर। कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इस बीच अब कुछ दिन बाद शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने कुछ और ही मंजूर किया हुआ है। आगामी तीन महीनों में विवाह के शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं और इसी अवधि में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में इस बार भी शादी का सीजन फीका रहने वाला है। लगातार यह दूसरा मौका है जब महामारी की वजह से शादियां प्रभावित होंगी। पिछली बार महामारी के कारण शादियों पर किसी तरह की धूमधाम नही हुई थी। सीमित मेहमानों के साथ शादियां संपन्न हुई थी।