हटिया के बक्सा बाजार में सौ साल पुराना 4 मंजिला मकान ढह गया, हुई मौत

Bulletin 2020-08-14

Views 96

कानपुर- भारी बारिश से गुरुवार रात हटिया के बक्सा बाजार में चार मंजिला मकान ढह गया मकान में रहने वाले अन्य सदस्य तो निकल आए लेकिन चौथी मंजिल पर रहने वाली मां बेटी की मलबे में दबकर मौत हो गई उनके शव को निकालने के लिए रात तीन बजे तक मलबा निकालने का काम जारी रहा डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह देर रात तक मौके पर मौजूद रहे वही आपको बताते चले स्वर्गीय रामचंद्र गुप्ता ने सौ साल पहले बक्सा बाजार में चार मंजिला मकान बनवाया था उनके सबसे छोटे बेटे रामाशंकर के बेटे राहुल ने बताया कि गुरुवार सुबह चौथी मंजिल से तीन या चार ईंटे गिरी थी रात साढ़े आठ बजे फिर से गिरी तो चाचा गणेश शंकर ने सब से बाहर निकलने को कहा राहुल की मां मीना और बहन प्रीति दोबारा मकान के अंदर चली गई इस बीच मकान पूरी तरह से ढह गया सूचना पर सेना,एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू किया मीना और प्रीति के सिर दिखे तो उन्हें निकालने का काम तेज हुआ 2:30 बजे दोनों के शव निकले गए पुलिस, नगर निगम और सेना की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई थी प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद थी सकरे रास्ता होने के कारण बचाव कार्य में समय लगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS