उज्जैन। कार्तिक चौक निवासी नीरज सेन (27 वर्षीय) को क्षेत्र में रहने वाले युवकों ने नशीला पेय पदार्थ पिला कर बर्बरता की। पीड़ित युवक नीरज जैन ने बताया की 5 अगस्त की दोपहर 3:00 बजे पास में रहने वाले चंदू उर्फ चंद्रशेखर द्विवेदी आया और कुछ काम का बोल कर घर से मुझे ले गया कुछ दूर चलने के बाद उसने खुद को घर छोड़ने की बात कही। घर पहुंचते ही वह बोला की नीरज मुझे तुझसे कुछ काम है 2 मिनट के लिए अंदर आ जा। अंदर गया तो चंद्रशेखर मेरे लिए कोल्डड्रिंक्स लेकर आया जिसे पीने के बाद मैं सुध-बुध खोने लगा। बाद में जब होश आया तो उसने मेरे दाए हाथ के चार नाखून निकाल दिए थे और मुझे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जीवाजीगंज थाना जा कर घटना की जानकारी दे दी थी, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कर दी है।