शामली। थानाभवन क्षेत्र के गाँव भनेडाउददा निवासी चिकित्सक विनोद कुमार की दुकान पर दो युवक पैसें खुलवाने के बहाने घुस आये। गल्ला खोलते ही युवकों ने चिकित्सक को दबोच लिया तथा मारपीट शुरू कर दी। चिकित्सक के अनुसार बदमाशों ने तमंचें से उसे आतंकित किया तथा मुंह पर नशीला स्प्रे डाल दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। बदमाशों ने दुकान में रखी हजारों की नकदी चोरी कर चोर फरार हो गये। होश में आने पर चिकित्सक ने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। परन्तु कोई सुराग नही लग सका। हल्का इंचार्ज रविन्द्र सैनी ने बताया कि अभी तक तहरीर नही आयी है। मामले की जांच की जा रही है।