New Zealand batsman Ross Taylor is not sure about playing 2021 T20I World Cup | Oneindia Sports

Views 73

Ross Taylor is not sure whether he will be around playing when India hosts the T20 World Cup next year. Taylor had earlier this year become the first Blackcaps player to play in 100 T20 internationals. “Oh! Not sure,” Taylor, who is currently in Trinidad for the month-long Caribbean Premier League (CPL), was quoted as saying by ESPNCricinfo when asked about his participation in the tournament. Taylor also spoke about the difficulty of not playing cricket for so long due to the forced break as a result of the pandemic.

कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाला विश्वकप टल गया है. यानी ऑस्ट्रेलिया में जो विश्वकप होना था वो अब 2022 में जाकर होगा. जबकि भारत में होने वाले विश्वकप अगले साल अपने निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार ही होना है. टी20 विश्वकप की जगह इस बार आईपीएल खेला जाएगा. 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक आईपीएल का आयोजन होना है. अब जिन खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल टीमों के साथ है. वो तो खेलने के लिए जाएंगे ही. लेकिन, जिसका नहीं है वो घर बैठेंगे और फैमिली के साथ मैच का मजा लेंगे. इसी सिलसिले में टी20 विश्वकप खिसकने की वजह से कई खिलाड़ियों का करियर अन्धकार में भी चला गया है. जिन्होंने ये प्लान बनाया था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के बाद संन्यास ले लिया जाएगा.

#RossTaylor #Kiwi #T20WorldCup

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS