सुलतानपुर जनपद के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मूंगर केवटहिया गांव में बीती रात मंगलवार की रात हुई तेज बारिश में अचानक कच्चा मकान गिरने से हादसा हो गया।घर की कच्ची दीवाल गिरने से गांव निवासिनी कौशिल्या देवी के भैंस की दीवाल के मलवे में दबने से मौत हो गयी। पीड़ित परिजन ने इसकी सूचना हल्का लेखपाल को दी है।