औरैया में अधिकारियों के आवास और कार्यालय के बाहर पानी भरने से नगर पंचायत की पोल खुल गई। बिधूना उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के आवासों को जहां पानी भरने से अधिकारी परेशान हो गए है।पानी आवासों के अंदर तक जा घुसा जिससे नगर पंचायत की पोल खुल गई है कि पानी की निकासी का कोई सही से इंतजाम नही किया गया। वही क्षेत्राधिकारी की माने तो जब भी ठीक से बरसात होती है तो पानी आवास के अंदर भर जाता ह, जिसको बड़ी मुश्किल से निकलवाया जाता हैवही आप देख सकते हैं पानी किस तरह से भरा हुआ है आवासों के अंदर।