अम्बेडकर नगर- अकबरपुर ब्लॉक ग्राम सभा पीरपुर में ADO पंचायत से ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की शिकायत की। लेकिन हद तो तब हो गयी जब ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाया गया नाली व खडंजा को ग्राम प्रधान ने दिखा कर सारा का सारा पैसा निकाल कर खा गया है। एडीओ प्रभात सिंह द्वारा सेक्रेटरी से 1 सप्ताह में विकास कार्यों का विवरण मांगा गया था, परंतु सेक्रेटरी द्वारा विकास कार्यों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं करवाया गया। सिक्रेटरी द्वारा विकास कार्यों का विवरण उपलब्ध करवाने के पश्चात एडीओ पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही भी नहीं की गई। और इस तरह में ऐसा लगता हैं कि इसमें आला अधिकारी भी शामिल हैं और इसकी शिकायत जिला अधिकारी से भी ग्रामीणों ने किये हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी देखने के लिए भी नही आये हैं। ग्रामीणों ने गंभीरता से आरोप भी लगाया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीरपुर गाँव में कालोनी के नाम पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से बीस-बीस हजार रुपये की माँग भी किया था। मांग पूरी होने के बाद भी आज तक कालोनी नही मिली है और गाँव के लोग ग्राम प्रधान के ऊपर गंभीरता से आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से ग्राम प्रधान के सारे कारनामों का पर्दाफाश करते हुए शिकायत किया। लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के ऊपर कोई भी कार्यवाही नही हुई है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश फैला हुआ है।