भदोही के यादव मार्केट के किरायेदार छात्र ने लगाई फांसी

Bulletin 2020-08-11

Views 10

भदोही। स्थानीय नगर के गोयल गली के यादव मार्केट में किराएदार छात्र ने सोमवार को देर रात 22:00 बजे छत में लगे पंखे की हुंडी में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। गोयल गली के रहने वाले एक कॉलेज के छात्र ने कमरे में फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पहले उसने बाहरी दरवाजे सहित को अन्दर से बंद कर अपने भी रुम का कमरे में भीतर से कुंडी लगा दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियो ग्राफी करते हुए दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से छात्र के हाथों लिखा सूइसाइड नोट भी मिला। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्ञांनपुर के.के.सिंह ने बताया कि जिले के चौरी थानाक्षेत्र के शिवदासपुर, पुरषोत्तम पुर निवासी 20 वर्षीय युवक तेनजिंग पुत्र ओम प्रकाश गौतम नगर के गोयल गली में यादव कटरे में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस के मुताबिक छानबीन में पता चला है कि वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि तेनजिंग किस बात को लेकर तनाव में था। देर रात उसका शव छत में लगे पंखे के चुल्ले से लटकने की खबर पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज लगाने पर भी जब जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़वाया तो छात्र तेनजिंग का शव पंखे से गेरूए रंग के गमछे के सहारे लटकता मिला। कोतवाली प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि कमरे की छानबीन के दौरान पुलिस को तेनजिंग का सूइसाइड नोट मिला। सूइसाइड नोट के बाबत पूछने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS