Dean Jones backs Shubman Gill: The former Australian batsman wants Kolkata Knight Riders to open with their talented young batsman. In the 14 matches that Indian Premier League franchise Kolkata Knight Riders played in the last season, they opened the batting with Shubman Gill on only five occasions. The presence of the ultra-attacking pair of Chris Lynn and Sunil Narine had made it difficult for Gill to open the batting despite doing well in the limited opportunities he got at the top of the order.
जोंस ने कहा कि अब समय आ गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल को बतौर ओपनर उतारे. केकेआर को शुभमन को अपने बल्लेबाजी का दम दिखाने का मौका देना चाहिए. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि मैं शुभमन को केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि शुभमन के लिए ये एक मौका है, उन्हें टॉप ऑर्डर पर लाना चाहिए और खेलने का मौका देना चाहिए. शुभमन ने 2018 में केकेआर की तरफ से 13 मैचों में 203 रन बनाए थे. वहीं पिछले साल 14 मैचों में 296 रन बनाए थे.
#ShubmanGill #KKR #DeanJones