While cricket fans are elated with the fact that the IPL is finally taking place in 2020, it will be interesting to see how the sides fare on foreign grounds.As far as former Australian bowler Brett Lee is concerned, he already has a favourite.Brett Lee has put his faith in the Chennai Super Kings for winning this year's IPL, set to be held in the UAE.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने आईपीएल 2020 को लेकर भविष्यवाणी की है , ब्रेट ली के अनुसार इस साल आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीत सकती है. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में ब्रेट ली ने सीएसके को इस साल आईपीएल के खिताब का दावेदार बताया है. ली ने कहा कि सीएसके के पास काफी सारा अनुभव है और साथ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रेशर को अच्छी तरह से हैंडल कर सकते हैं।
#IPL2020 #BrettLee #CSK