In the midst of the ongoing political turmoil in Rajasthan, the pilot group has made it clear that there is no talk with their Congress high command. No one has contacted the MLAs of the pilot faction on behalf of the Congress high command. At the same time, whether or not these MLAs of the Pilot faction will participate in the assembly session starting on 14 August is not yet decided.
राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच पायलट गुट ने साफ किया है कि उनकी कांग्रेस आलाकमान से कोई बात नहीं हुई है. कांग्रेस आलाकमान की तरफ से किसी ने अब तक पायलट गुट के विधायकों से संपर्क नहीं किया है. वहीं, पायलट गुट के ये विधायक 14 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे या नहीं, ये भी अभी तय नहीं है.
#Rajasthan #RajasthanPoliticalCrisis #SachinPilot