अम्बेडकरनगर। जिले में पटेल नगर स्थित पेट्रोल पंप पर दरोगा से भिड़े बीजेपी जिलाध्यक्ष। सत्ताधारी के कारनामे से खाकी को नही रहा खादी का ख़ौफ़ दो दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर भिड़े खाकी व खादी दरोगा व अध्यक्ष में हुई गाली गलौज। दरोगा ने किया सत्ताधारी नेता को बेज्जत वायरल हुई बीडीओ आये दिन ऐसे ही कारनामों से सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष हो रहे बेज्जत धूमिल हो रही पार्टी की छवि। सपा व बसपा में विलुप्त हुई भाजपा। आये दिन ऐसे कारनामे हो रहे उजागर।