शाजापुर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंपों पर मास्क लगाए हुए वाहन वाले लोगों को ही पेट्रोल डीजल देने संबंधी निर्देश पेट्रोल पंप संचालकों को दिए हैं। किंतु जिला मुख्यालय पर इन निर्देशों का गंभीरता से पालन पेट्रोल पंप संचालक और वहां के कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। स्थिति यह है कि पेट्रोल पंपों पर बिना मास्क लगाए पहुंचने वाले लोगों को भी पेट्रोल डीजल दिया जा रहा है। हद की बात तो यह है कि पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी किए हैं।