शाजापुर जेल में ई मुलाकात व्यवस्था शुरु, बंदियों ने की अपने परिजनों से बात

Bulletin 2020-08-04

Views 94

आज से शाजापुर जिला जेल में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बंदियों ने परिजनों से ई मुलाकात की। इसमें दुष्कर्म के मामले में 7 वर्ष की सजा काट रहे बंदी मनोज पिता शांताराम ने राखी के पर्व पर अपने परिजनों से बातचीत की। शाजापुर जेल उप अधीक्षक ने बताया जिला जेल शाजापुर में परिरूद्ध बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए राज्य शासन द्वारा ई-प्रिजन पोर्टल पर आवेदन की सुविधा दी गई है। बंदियों के परिजन ई-प्रिजन पोर्टल (eprisions.nic.in ) पर लॉगइन करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने पर परिजनों की ई-मुलाकात माह में एक बार करायी जायेगी। निर्धारित दिवस में यह मुलाकात प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य होगी। प्रत्येक मुलाकात के लिये अधिकतम दस मिनट का समय दिया जायेगा ई-मुलाकात बुकिंग की जानकारी देते हुए उप जेल अधीक्षक श्री जी एस गौतन ने बताया कि आवेदक गूगल पर eprisons.nic.in सर्च कर न्यू विजिट रजिस्ट्रेशन वेलकम टू नेशनल प्रिजन पोर्टल पर क्लिक करें। इसके बाद ई-मुलाकात पर क्लिक करें। इसके बाद विजिटर और प्रिजनर की डिटेल जानकारी भरे। वीडियों कान्फ्रेसिंग पर टिक करें। ईमेल या मोबाईल पर ओटीपी प्राप्त करें। अगली स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन की जानकारी और मुलाकात संबंधी जानकारी स्‍क्रीन पर प्राप्‍त करें। रजिस्‍ट्रेशन की जानकारी और मुलाकात संबंधी जानकारी स्‍क्रीन पर प्राप्‍त करें। आवेदन प्राप्‍त होने पर संबंधित परिजन की ई.मुलाकात बंदी से माह में एक बार, आवंटित कार्य दिवस में प्रात: 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक की समयावधि में अधिकतम10 मिनट के लिए करायी जायेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS