IPL 2020: N Srinivasan says MS Dhoni refused to include one big player in CSK | वनइंडिया हिंदी

Views 2.2K

N Srinivasan, the former BCCI president and head of India Cements, which owns the CSK franchise, agreed that Dhoni is a man of instinct who doesn't believe in attending team meetings and going over data, The Super Kings have won the lucrative tournament three times one less than Mumbai Indians and reached the knockouts in each of the 10 seasons they have been a part of.

आइपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रहा है और फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा, तमाम टीमों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है, आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के बाद सबसे सफल टीमों में से एक चैन्नई सुपर किंग्स इस साल धोनी की कप्तानी खिताब जीतने के लिए जी जान लगा देगी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बताया, श्रीनिवासन ने एक पुराना किस्सा सुनाया हुए कहा कि वह टीम का मौहाल खराब ना हो इस वजह से कई बार अच्छे खिलाड़ियों को भी बाहर रखने से नहीं कतराते।

#IPL2020 #NSrinivasan #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS