कानून के रक्षकों की जमीन पर दबंगों ने किया कब्ज़ा। कानून के ही रक्षक अगर न्याय की भीख मांगने लगेंगे तो आम जनता का क्या हाल होगा। एक ही परिवार के होमगार्ड में तैनात शिव शंकर और शिवनारायण ईमानदारी से कानून की रखवाली करते हैं। कि कोई कानून की धज्जियां ना उठा पाए लेकिन खुद ही दबंगों के शिकार हो गए।
कन्नौज क्षेत्र के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर में रहने वाले होमगार्ड शिव शंकर और शिवनारायण की जमीन छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में पडती है। उसी जमीन को गांव के दबंगों ने निशाना बना लिया। इतना ही नहीं उस जमीन की जुताई कर धान की रोपाई भी करने लगे।
हालांकि शिव शंकर द्वारा कई अधिकारियों से इस समस्या से अवगत की भी कराया लेकिन किसी अधिकारी ने अभी तक शिव शंकर और शिवनारायण की एक ना सुनी! हालांकि यह जमीन मंडला आयुक्त न्यायालय में विचाराधीन है। लगभग 1 साल पहले शिव शंकर का भाई खेतों की तरफ जा रहा था तभी गांव के दबंगों ने शिव शंकर के भाई के ऊपर हवाई फायरिंग भी कर दी थी। किसी तरह शिव शंकर का भाई बाल-बाल बच गया था फायरिंग की सूचना पुलिस को दी थी। डायल 112 से लेकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने होमगार्ड शिव शंकर और शिवनारायण और दबंगों सहित आठ लोगों के ऊपर 151 की कार्रवाई की थी।
आपको बता दें जब हमने इस समस्या के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने कुछ बोलने से मना कर दिया लेकिन कैमरे के सामने ना बोलने से अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन तो दे दिया लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि कानून के रक्षक यानी होमगार्ड शिव शंकर श्याम नारायण को कब तक न्याय मिल पाता है।
#kannauj #dabang #UPPolice