जहां एक और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को खत्म कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और प्रदेश में हो रहे अवैध कब्जों पर कार्यवाही करने के लिए शिकायतकर्ता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के आदेश सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश भी दिए हैं। इसके बावजूद गांव के दबंगों द्वारा एक किसान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया और जब किसान ने पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की तो पुलिस प्रशासन ने मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया । जिससे दुखी होकर किसान अपने पूरे परिवार के साथ घंटाघर पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गया।
किसान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का ताजा मामला थाना बानपुर क्षेत्र की पुलिस चौकी कचनोन्दा कला के स्थानीय गांव का है। जहां के निवासी भैयालाल पाल ने अपनी पुस्तैनी जमीन पर अबैध कब्जा करने का आरोप अपने ही गांव के तिजु पुत्र पलटू पाल और उनके पुत्र फूलचंद्र राजाराम मुलायम आदि पर लगाया। उसकी पुश्तैनी जमीन पर उक्त सभी लोगों ने अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ लाठी डंडा कुल्हाड़ियों के बल पर जमीन पर कब्जा किया । तो पीड़ित थाना बानपुर पहुंचा और वहां पुलिस को लिखित रूप से शिकायती पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया। इसके साथ ही उसने आईजीआरएस पोर्टल पर इस मामले की शिकायत भी दर्ज कराई। जिसके बाद ना तो उसके द्वारा कराई गई आईजीआरएस शिकायत का निस्तारण हुआ और ना ही पुलिस द्वारा कोई पर्याप्त कार्यवाही हुई । जिस से आहत होकर किसान भैयालाल अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पा पाल और परिवार के साथ जिला मुख्यालय स्थित घंटाघर पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। इस मामले में भैया लाल और उनकी पत्नी पुष्पा का आरोप है कि गांव में उनके पिता और दादा की पुश्तैनी जमीन है। जिस पर वह पिछले कई वर्षों से खेती किसानी कर अपने भरवा परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं । लेकिन हाल ही में गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के तिजु और उनके पुत्र के साथ अन्य लोगों ने लाठी डंडा के बल पर जमीन पर कब्जा कर लिया और जब हम ने इसकी शिकायत की तो मामले में पर्याप्त कार्यवाही ना होने से वह दुखी है और दबंगों के हौसले बुलंद हैं। घंटाघर पर धरना प्रदर्शन पर इसलिए बैठा कि उसकी सुनवाई हो और मामले में त्वरित और पर्याप्त कार्रवाई हो जिससे उसे न्याय मिल सके । उसने यह भी घोषणा की है कि जब तक उक्त मामले में पर्याप्त कार्यवाही नहीं होती तब तक वह ऐसे ही धरना प्रदर्शन अनशन पर अपने परिवार के साथ भूखा प्यासा बैठा रहेगा।