समथर झांसी समथर नगर के थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह कार्यक्रम संम्पन हुआ। जिसमें थाना में पदस्थ एस आई श्यामसिंह यादव का बिभाग में सेवा कार्य पूर्ण हो जाने पर उन्हें नगर एवं क्षेत्र के लोगों ने माल्यार्पण एवं शाल,श्रीफल,शाल आदि भेंटकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह भाईजी, अबधेष अग्रबाल पूर्व पार्षद, भरत राजपूत, नगरपालिका के पार्षद गण, ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि, पत्रकार, सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।