कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार कलेक्टोरेट परिसर में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि कलेक्टोरेट परिसर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आम जनता आवेदन-पत्र देने के लिए रोजाना आ-जा रहे हैं। जिसमें अधिकतर लोग बिना मास्क लगाये आवेदन देने आ रहे है। जिसके कारण परिसर में कोरोना फैलन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।