मैनपुरी थाना कोतवाली कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप सिंह शराब माफिया दलवीर सिंह लोधी की संपत्ति का नया मकान वर्तमान कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। गुरुवार को संपत्ति कुर्की का आदेश चस्पा पाठक मकान को सील करते कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप सिंह तहसीलदार सुधीर कुमार लेखपाल बृजेश राठौर के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। शराब माफ़िया दलवीर सिंह लोधी की संपत्ति (नया बना मकान, वर्तमान क़ीमत क़रीब 20 लाख रूपए), 14(1) गैंग्स्टर ऐक्ट के तहत कुर्क की गई।