हरदोई। जिले के चर्चित शराब माफिया जेपी गुप्ता के फरार चल रहे पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना पिहानी के अपराध संख्या 454 /19 धारा 419/ 420 आईपीसी 60(1) एक्साइज एक्ट के अंतर्गत ग्राम करीम नगर निवासी सौरभ गुप्ता पुत्र जेपी गुप्ता जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। सौरभ उपरोक्त को उपनिरीक्षक श्री विजय प्रताप द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।