ग्राम आक्या चोहानी के कई ग्रामीण आज अपनी समस्याओं को लेकर शाजापुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर नायब तहसीलदार को उन्होंने ज्ञापन सौंपा और कहा कि हमारे गांव में सोसायटी संचालक के द्वारा गेहूं चावल का राशन नहीं दिया जाता है। ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है, कारवाई की जाए।