The presidential election in America-2020 is now just a few months away. The first presidential debate for the US presidential election will take place in Ohio on September 29. The Commission on Presidential Debates has released the schedule for the debate. After this, the second debate will be held in Florida on October 15, while the third and final debate will be held in Tennessee on October 22. Cleveland's Case Western University and Cleveland Clinical Debate will host it in Ohio.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव-2020 अब बस कुछ ही महीने दूर रह गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 29 सितंबर को ओहायो में होगी. कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने डिबेट का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके बाद 15 अक्टूबर को दूसरी बहस फ्लोरिडा के मायामी जबकि तीसरी और आखिरी बहस टेनेसी में 22 अक्टूबर को होगी. ओहायो में क्लीव्लैंड की केस वेस्टर्न यूनिवर्सिटी और क्लीवलैंड क्लिनिकल डिबेट इसे होस्ट करेंगे.
#USElections2020 #DonaldTrump #JoeBiden