Voting has begun in New York, New Jersey and Virginia for the presidential election in the US. The election is likely to be a tough contest between incumbent President and Republican nominee Donald Trump and his Democratic rival Joe Biden. So far 93 million people ie 930 million people have voted through ballot, which is two-thirds of the total 138.8 million in 2016. And big news of the day.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और वर्जीनिया में वोटिंग शुरू हो गई है. चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच कड़े मुकाबले की संभावना है. बैलट के जरिए अब तक 93 मिलियन यानी नौ करोड़ 30 लाख से लोग वोट कर चुके हैं, जो 2016 में पड़े कुल 138.8 मिलियन का दो तिहाई है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #USElection2020 #OneindiaHindi