पुल से गिर कर व्यक्ति की मृत्यु के बाद ठेकेदार के खिलाफ सहारनपुर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। भगवा रक्षा वाहिनी की राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी सारिका गुप्ता ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन। सारिका गुप्ता ने बताया 20 जुलाई रात्रि हिंडन नदी के निर्माणाधीन पुल पर लाखनोर के पास थाना नागल के अभिषेक पुत्र श्री जगदीश चंद कोहली निवासी पिथौरागढ़ की ठेकेदार की लापरवाही से मृत्यु हुई थी क्योंकि पुल अभी कार्यरत है तथा जिस पर कोई सूचना बोर्ड या बैरीगेडर आदि किसी भी प्रकार से बंद नही किया गया था जिससे हम ठेकेदार को दोषी मानते हुए ठेकेदार के खिलाफ FIR व परिवार को मुआवजा व मृतक की पत्नी विजयलक्ष्मी को सरकारी नौकरी की मांग करते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी सारिका गुप्ता, महानगर संयोजक आईटी विभाग, आदित्य मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, पुनीत वर्मा संदीप सैनी, अनुराग राणा, राहुल आदि मौजूद रहे।