एक वायरल वीडियो में एक स्कूल टीचर अपने कार्य के समय भी बिन बोले जानवरों का कैसा ध्यान रखता है, यह हैरान करने वाला है। ये वीडियो कहा और किसका है ये तो नही जानता, पर इतना कह सकता हूँ जिस तरह से एक जानवर किसी व्यक्ति के साथ बैठकर कुछ खा रहा है उससे ऐसा लग रहा है जैसे बड़ी सच्ची दोस्ती है इस व्यक्ति की बंदरों के साथ।