कांधला पालिका अध्यक्ष ने निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण

Bulletin 2020-07-26

Views 31

शामली के कांधला में रविवार को पालिका अध्यक्ष ने पालिका कर्मचारियों सहित सभासद के साथ मिलकर कस्बे की रेलवे मार्ग स्थित निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को सड़क में मानक के अनुरूप सामग्री लगाने के निर्देश दिए व साथ ही सड़क का निरीक्षण किया। तीन दिन पूर्व कस्बे के रेलवे मार्ग स्थित निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों सहित पालिका अध्यक्ष से शिकायत कर सड़क में मानक के अनुरूप सामग्री लगाने की मांग की थी। रविवार को पालिकाध्यक्ष हाजी वाजिद हसन ने व्यापारियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लिपिक अकरम बाबू व सभासद इलियास जंग के साथ कस्बे के रेलवे मार्ग स्थित निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार से सड़क में मानक के अनुरूप सामग्री लगाने की निर्देश दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से लेकर छोटी नहर पुल तक सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसमें व्यापारियों द्वारा शिकायत मिली थी। शिकायत के दौरान ही सड़क का निरीक्षण किया जिसमें ठेकेदार को मानक के अनुरूप सामग्री लगाने की निर्देश दिए हैं। अगर फिर भी ठेकेदार द्वारा सड़क में सामग्री सही नहीं डालती तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS