मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल चिरायु में एडमिट हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वस्थ हैं, डॉक्टर्स द्वारा प्रारंभिक जांचे नार्मल बताई गई हैं। सीएम शिवराज के लिए मंदिरों में पूजन-पाठ का दौर शुरु हो गया है। इसी बीच वीडियो सामने आया है जिसमें सीएम शिवराज हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को सुन रहे हैं। इसके पहले सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दोस्तों, मैं ठीक हूँ, कोरोना वॉरियर्स का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूं। सीएम शिवराज की पत्नी और दोनों बेटों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।