आईपीएल 2020 देश से बाहर जाने के लिए तैयार है. कोरोना वायरस के चलते इसबार इस लीग का आयोजन यूएई में होगा. बीसीसीआई ने सरकार से अनुमति मांगी है. आईसीसी टी-20 विश्व कप के स्थगित हो जाने के बाद आईपीएल के आयोजन के लिए रास्ता खुला है. इस साल के अक्टूबर से नवंबर के बीच इसके आयोजन की संभावना है. इससे पहले भी दो बार आईपीएल देश से बाहर खेला जा चुका है. क्यों और कब-कब इस लीग का आयोजन विदेशों में हुआ और किस टीम ने विदेशी मैदान पर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ये सारी जानकारी आज हम इस वीडियो में आपको देंगे.