आईसीसी ने इसी साल के आखिर में होने वाला T20 विश्व कप रद कर दिया है. यह यह कब होगा और कहां होगा, यह अभी साफ नहीं है. लेकिन विश्व कप 2020 रद होने के बाद जहां एक ओर आईपीएल 2020 का रास्ता साफ हो गया है, वहीं अब यह भी लगने लगा है कि अगले लगातार तीन साल तीन विश्व कप हमें देखने के लिए मिलेंगे. पहली बार ऐसा संयोग कैसे बन गया है और ये विश्व कप कहां होंगे, ये हम आगे के वीडियो में आपको बताएंगे.