टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं, जिनकी उम्मीद न के बराबर थी, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में नाकाम हुए हैं, जिनके टीम में होने की पूरी संभावना थी. आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि सभी देशों को विश्व कप के लिए 10 सितंबर तक टीम का ऐलान करना होगा, उससे दो दिन पहले ही भारतीय टीम सामने आ गई है. टीम में बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है, तेज गेंदबाजी से लेकर स्पिनर्स तक और ऑलराउंडर से लेकर टॉप आर्डर तक में एक से एक धुरंधर शामिल किए गए हैं. विश्व कप इस बार ओमान और यूएई में खेला जाएगा. वहीं पर अब से कुछ दिन बाद आईपीएल 2021 का दूसरा फेज भी होना है. देखना होगा कि टीम आईपीएल के बाद विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करती है. विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगा.