अनशन पर बैठने वाले आरक्षक भोपाल सीमा से बाहर, PHQ पर दिया था धरना

Bulletin 2020-07-20

Views 7

राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के सामने धरने पर बैठे आरक्षक मधुसूदन राठौड़ को भोपाल सीमा से बाहर ले जाकर छोड़ा गया है। बता दे कि आरक्षक सड़क किनारे फुटपाथ पर एक हाथ में माला लेकर जप करते हुए ध्यान लगाए बैठ गया था। इससे पहले आरक्षक ने इसका वीडियो भी बनाया था। वीडियो में आरक्षक कहता है- नमस्कार दोस्तो। मैं आरक्षक मधुसूदन राठौर। मप्र के पुलिसकर्मियों की समस्याएं बहुत हैं। आखिर कब तक पुलिसवाले परेशान होंगे। कब तक होगा ऐसा। हम पुलिसकर्मी अपनी समस्या बताते हैं तो बर्खास्त तक कर दिया जाता है। मैं प्रण लेता हूँ कि जब तक जिम्मेदार इसका संज्ञान नहीं लेते हैं, मैं अन्न और जल ग्रहण नहीं करूंगा। आरक्षक को अब भोपाल सीमा के बाहर भेजा गया है। इसके बाद आरक्षक ने वीडियो जारी कर कहा है कि मुझे बल पूर्वक उठाया गया, लेकिन मेरा अनशन जारी रहेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS