कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। वही मासूम के द्वारा चिल्लाने पर खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों को आता देख आरोपी दरिंदा मौका पाकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिजनों ने बतायाकि शुक्रवार शाम जब वह खेतों में काम कर रहे थे। तभी खेतो में क्षेत्र का दबंग नेता आया और मासूम को गोद मे लेकर खिलाने लगा। कुछ देर बार दबंग मासूम को टॉफी दिलाने की बात कहकर ले गया, लेकिन परिजनों को क्या पता था कि वह उनकी चार साल की मासूम को ही अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है। वही दरिंदा कुछ दूरी पर गन्ने के खेतों में मासूम को लेकर घुस गया ओर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।वही मासूम की चीख पुकार की आवाज़ सुनकर खेत मे काम कर रहे लोग जब गन्ने के खेत की तरफ भागे तो ग्रमीणों को आता देख आरोपी दरिंदा किसी तरह मौका पाकर भाग निकला। पीड़ित परिजनो ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुची पुलिस मामलेकी जाच कर आरोपिकी तलाश में जुटी हुई है।