Jharkhand Board has released the results of Intermediate Examination. The Board has released the results of the three Faculty of Science, Commerce and Arts results simultaneously. This time 59% in Science, 77.37% in Commerce and 82.53% in Arts have passed. This time, the least number of children passed with science. But if we talk about science state topper, this time Amit Kumar's name is in the list. Amit Kumar of Sariya of Giridih has become the state topper of science
झारखंड बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स रिजल्ट तीनों संकाय का परिणाम एक साथ जारी कर दिया है. इस बार साइंस में 59%, कॉमर्स में 77.37% और आर्ट्स में 82.53 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इस बार सबसे कम बच्चे साइंस के पास हुए. लेकिन बात साइंस स्टेट टॉपर की करें तो इस बार अमित कुमार का नाम लिस्ट में है. गिरिडीह के सरिया का अमित कुमार साइंस का स्टेट टॉपर बना है
#JAC12thResult #TopperList #oneindiahindi