The Jharkhand Board has announced the results of this year's intermediate examinations, the results were announced by Education Minister Jagarnath Mahato in the state government. This time 59% in Science, 77.37% in Commerce and 82.53% in Arts have passed. The Inter examination was conducted from February 11 to 28 in a total of 470 examination centers. This time due to corona virus epidemic and lockdown, the result has already been delayed. In such a situation, it has been decided to get the result together in the Jharkhand Academic Council. And big news of the day.
झारखण्ड बोर्ड ने इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है, परिणाम राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने घोषित किए. इस बार साइंस में 59%, कॉमर्स में 77.37% और आर्ट्स में 82.53 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इंटर की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक कुल 470 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. इस बार कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से पहले ही रिजल्ट जारी होने में देरी हो चुकी है. ऐसे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल में एक साथ रिजल्ट निकालने का निर्णय लिया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi