इंदौर में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा, अनलॉक के बाद से फिर कोरोना केस ने रफ्तार पकड़ ली है। इसमें कहीं हद तक लोगों की लापरवाही प्रमुख कारण हैं। वीडियो नई सब्जी मंडी तेजाजी नगर चौराहे का है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह सब्जी मंडी में भीड़ लगी हुई है। बहुत कम लोग ही मास्क लगाए हुए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग नदारद है। सवाल यह है कि आखिर इन नदानियों के साथ शहर कैसे संक्रमण से मुक्त होगा।