मक्सी में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं इनमें दो मक्सी शहर के हैं और दो मक्सी स्वास्थ्य केंद्र के हैं। मक्सी थाने के सूचना संकलन आरक्षक शैलेंद्र सिंह सिसोदिया और मक्सी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ आनंद नायक ने बताया कि चारों की कांटेक्ट हिस्ट्री की लिस्ट बनाई जा रही है और इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा, साथ ही उनके क्षेत्र को कंटेंटमेंट भी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि अब तक मक्सी में कोरोना का संक्रमण नहीं था लेकिन आज की सुबह मक्सी में कोरोना के संक्रमण के साथ हुई है लोगों को सावधानी से और सतर्क रहने की आवश्यकता है।