निगम के शव वाहन से बाहर लटकता शव, निगमायुक्त ने कहा होगी कार्रवाई

Bulletin 2020-07-16

Views 372

इंदौर का नगर निगम भले ही शहर की स्वच्छता और अपनी कार्यकुशलता के लाख दावे करें, लेकिन सोशल मीडिया पर नगर निगम के वाहन का वायरल हुआ एक फोटो, नगर निगम के दावों की पोल खोल रहा है। वायरल हो रहे उस फोटो में नगर निगम के वाहन द्वारा शवों को ले जाते हुए दिखाया जा रहा है, जिसमें एक शव वाहन के बाहर तक लटक रहा है। इस घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा ने भी लेकर शिवराज सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर घटना की निंदा की है। दरअसल इंदौर में कोरोना काल के दौरान आमतौर पर शहर में चलने वाले सभी शव वाहनों को सामाजिक संगठनों और निजी व्यक्तियों ने संक्रमण के डर से बंद कर दिया था, ऐसे में नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग की मांग पर अपने कुछ वाहनों को शव वाहन के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया था, लेकिन निगम के इन वाहनों से लापरवाही पूर्वक शव को ले जाने और वाहन से एक शव का बाहर लटकने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से ही नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। वहीं इस घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है और इस घटना की निंदा की है। वही वायरल हो रहे इस फोटो पर निगमायुक्त का कहना है कि सीएमएचओ ऑफिस की मांग पर नगर निगम द्वारा अपने कुछ वाहन स्वास्थ्य विभाग को शव वाहनों के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिए थे, लेकिन जिस तरह लापरवाही पूर्वक शवों को ले जानी से यह घटना सामने आई है, वह गंभीर है, और उस पर जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। वहीं आगे इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS