सपा बसपा कांग्रेस से रुष्ट कार्यकर्ताओं ने थामा निषाद पार्टी का हाथ

Bulletin 2020-07-16

Views 13

बसपा सपा कांग्रेस से रुष्ट कार्यकर्ताओं ने थामा निषाद पार्टी का हाथ। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी )की नीतियों में आस्था एवं पार्टी के नेतृत्व के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए निषाद पंचायती मंदिर भरतकुंड में निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद व लक्षमन निषाद की अगुवाई में बीकापुर व गोसाईंगंज विधान सभा के सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषो ने निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जानकारी देते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बैठक में सपा बसपा कांग्रेस से नाता तोड़कर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषो में प्रमुख रूप से आलम, सदानंद यादव, आजाद वीर, जगदीश निषाद,अनुज निषाद, अंकुर विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार गौड़,सूरज निषाद, राम संजीवन निषाद,वेद प्रकाश निषाद, राकेश निषाद, विरेन्द्र निषाद,भरत निषाद,भरत निषाद, शत्रुघ्न निषाद, लक्ष्मण निषाद, राम जनम निषाद,करम चंद निषाद, श्याम लाल निषाद, महिलाओं में निर्मला देवी,आशा देवी, लालमती देवी, आदि लोग शामिल हुए इस मौके पर जिला संयोजक निन्हूराम निषाद व मंडल अध्यक्ष राजेश मौजूद रहे। निषाद पार्टी अयोध्या जिला अध्यक्ष आशाराम निषाद ने कहा कि अयोध्या जनपद में विकास खण्डवार लोगो का निषाद पार्टी में शामिल होना लगातार जारी है । निषाद पार्टी ही गरीबों, अल्पसंख्यक, पिछड़ों, अनुसूचित जाति के हक और उनके अधिकार की लड़ाई लड़ सकती है उसे अपना विकल्प मानकर भारी संख्या हर सामाज के युवा तेजी से जुड रहे हैं जिससे अन्य दल के लोगो में घबराहट चल रही है निषाद पार्टी ही जनमुद्दों की लड़ाई सड़क से सदन तक लगातार लड़ रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS