इटावा जनपद के विकासखंड भरथना क्षेत्र के ग्राम बेटियांपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर गांव में पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 की महामारी से बचाने के लिए ग्रामीणों को मुंह को ढकने के लिए मास्क दिए। इस दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकलें।