Jaipur: On Sunday, Sachin Pilot had claimed support of 30 MLAs and said that Ashok Gehlot led Congress government has lost majority on Sunday evening. But even after 72 hours of that claim, he has not able to muster more than 18 MLA from Congress, three independent and one from CPI(M).Watch video,
राजस्थान में डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाए जाने वाले सचिन पायलट ने 107 में से 30 कांग्रेस विधायकों के समर्थन का दावा किया था लेकिन बाद में पता चला कि उनके साथ केवल 19 विधायक ही हैं. निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन के साथ अशोक गहलोत की सरकार कम से कम अभी के लिए सुरक्षित है.अब सचिन पायलट को कानूनी मोर्चे पर भी झटका लगा है. देखें वीडियो
#SachinPilot #RajasthanPoliticalCrisis #AshokGehlot