हरदोई: कटान की जद में आए मकानों से सामान समेटने लगे लोग

Bulletin 2020-07-16

Views 19

हरदोई- गंगा नदी के बहाव का बदला रुख मक्कूपुरवा समेत आस-पास गांव के आधा दर्जन गांवों के लिए मुसीबत बना है। इधर कटान की जट में आए एक दर्जन मकानों के ग्रामीणों ने अपना आशियाना उधेड़ना शुरू कर दिया है, सामान और मलवे में निकली ईंट, पत्थर, खिड़की, दरवाजे समेटकर जिंदगी बचाने में जुटे हुए है। पिछले कुछ सालों में गंगा नदी के बहाव ने तेजी से रुख बदला है, नदी की धार मुख्य धारा पूर्व के स्थान से दो किलोमीटर दूर से बहने व कटान करने लगी है। नदी ग्राम मक्कूपुरवा से सट कर बह रही है और मकानों का कटान कर रही है इधर कटान की जद में आए गांव के एक दर्जन आशियानों पर कटान के कारण बहने का खतरा मंडराने लगा है। परेशान ग्रामीणों ने गृहस्थी व जिंदगी बचाने के लिए सामान समेटना शुरू कर दिया है साथ ही आशियाना को उधेड़कर खिड़की, दरवाजे व ईंट-पत्थर सुरक्षित कर रहे हैं। एसडीएम कपिल देव यादव ने बताया कि क्षेत्र में 9 बाढ़ चौकी प्रस्तावित हैं, इसमें से छिबरामऊ और म्यौरा चौकी पर कर्मियों को तैनात कर चौकियां क्रियाशील कर दी गई हैं, जल्द ही अन्य चौकियां क्रियाशील की जाएंगी पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, यह गांव भी हैं कटान की जद में, मक्कूपुरवा समेत क्षेत्र के ग्राम चिरंजू पुरवा, रायसिंह पुरवा, रघुवीरपुरवा, गुलाब पुरवा व नेहाल पुरवा आदि गांव के पास भी गंगा नदी तेजी से कटान कर रही है, हालांकि इनमें से कुछ गांव ऐसे हैं जिनकी आबादी अभी बहाव से दूर है। लेकिन अगर इसी तेजी से कटान होता रहा तो इन गांवों में भी स्थिति खराब हो जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS