थाना मंटोला क्षेत्र मनकामेश्वर मंदिर के बाजार खोलने को लेकर रावत पाड़ा व मनकामेश्वर के व्यापारी कर रहे धरना प्रदर्शन जहां व्यापारियों ने बताया कि रावत पाड़ा ठाकुर मार्केट में कोरोना का मरीज मिलने से मनकामेश्वर की मार्केट को भी बंद कर दिया गया है। जहां एक तरफ त्यौहार सर पर आ रहे हैं और इतने दिनों से रखा हुआ माल खराब हो रहा है और इतने दिनों बाद मार्केट खुला तो अब मरीज मिलने से हमारी भी मार्केट बंद करी जा रही है। इसलिए प्रशासन से मांग की है की मनकामेश्वर मार्केट खोली जाए।