BCCI president Sourav Ganguly, on Wednesday went into home quarantine after his elder brother Snehasish Ganguly tested positive for COVID-19. Snehasish, a former Bengal first-class player, has been admitted to the Belle Vue hospital in Kolkata after his coronavirus report came positive.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्नेहाशीष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भाई स्नेहाशीष के कोरोना की चपेट में आने के चलते सौरव गांगुली घर में ही क्वारंटाइन हो गए हैं। उनके परिवार के लोग भी क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
#SouravGanguly #SnehasishGanguly #COVID-19