राजस्थान में जारी सियासी उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने सचिन पायलट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में खरीद फरोख्त कर विधायकों को खरीदने की साजिश की जा रही है. मध्य प्रदेश और कर्नाटक में जो हुआ कुछ वैसा ही राजस्थान में दोहराने की योजना रची जा रही है. कई विधायकों को फोन किया गया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट इस पूरे मामले में शामिल थे. इसके हमारे पास पुख्ता सबूत हैं.
#Rajasthanpoliticalcrisis #Ashokgehlot #Sachinpilot