कानपुर बिकरु कांड शशिकान्त पांडे की पत्नी का दूसरा ऑडियो सामने आया हैं। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। शशिकान्त की पत्नी अपने भाई से ऑडियो में बात कर रही है। भाई से कह रही है कि मेरा नंबर अपने फोन से डिलीट कर दें और हम अपना फोन जमीन में गाड़ने जा रहे हैं। मैं सिम चबा कर खा गई। तुम एक बार खांस दोगे ताे मैँ जान जाऊंगी कि तुम्हारे पास पुलिस है।